Haryana School Education Board Exam: दसवीं व बारहवीं कक्षा की ओपन परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड हुए जारी, देखें क्या है अपडेट

ओपन बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर विद्यार्थियों के साथ ही आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी।

 

Newz Funda, New Delhi हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। बोर्ड की रेगुलर व ओपन परीक्षा को लेकर प्रदेश में करीब 1450 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक हजार से अधिक सेंटर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं।

जबकि, 450 सेंटर प्राइवेट स्कूलों में बनाए गए हैं। बोर्ड की ओपन परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक होगी। ओपन की परीक्षाओं में 73 हजार 240 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

रेगूलर विद्यार्थियों के साथ होगी ओपन विद्यार्थियों की परीक्षा 

बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि हरियाणा ओपन की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो रही है। ओपन बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर विद्यार्थियों के साथ ही आयोजित कराई जाएंगी।

बोर्ड की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले विद्यार्थियों को पहुंचना जरूरी होगा। 

परीक्षा केंद्रों पर रखी जाएगी पेनी नजर 

बोर्ड की परीक्षा को लेकर समय समय पर उडऩदस्त निरीक्षण करेंगे। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इसके अलावा प्रश्न पत्र के हर पेज पर यूनिक क्यूआर कोड अंकित किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रश्न पत्र लीक करने की चेष्टा करता है तो उसको ट्रेस कर यूनिक क्यूआर कोड के माध्यम से पकड़ा जा सके।