शराब पिलाने से किया इंकार तो शराबी ने पहले की बदसलूकी और फिर चाकू घोंपकर मार डाला, जानें कहा हुई वारदात

देर रात पास में चल रहे जागरण से 55 वर्षीय जगदीश और उसका बेटा घर लौट रहें थे। उसी समय रास्ते में  विनीत भाटी नाम के एक शख्स ने उन्हें रोक लिया
 

Newz Funda, Uttar Pardesh उत्तरप्रदेश में एक घटना सामने आई है जिसमें शराब ना देने के चलते एक युवक की चाकूओं से वार कर हत्या कर दी गई। यह मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना एंक्लेव इलाके की हैं।

इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 23 जनवरी को देर रात पास में चल रहे जागरण से 55 वर्षीय जगदीश और उसका बेटा घर लौट रहें थे। उसी समय रास्ते में  विनीत भाटी नाम के एक शख्स ने उन्हें रोक लिया और उनसे शराब की मांग करने लगा।

जब पिता ने उस शख्स को शराब देने से इंकार कर दिया तो उक्त शख्स दोनों से बदसलूकी करने लगा और चाकू निकाल उसने जगदीश के शरीर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।  यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया। 

जगदीश की मौत के बाद परिवार सदमे में

मिली जानकारी अनुसर मृतक जगदीश की पांच बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों व बेटे की शादी हो चुकी है, लेकिन अभी दो बेटियों की शादी होनी है। अचानक हुई उनकी मौत से परिवार के लोग गहरे सदमें में हैं।

परिवार को रो रोकर बुरा हाल है और व न्याय की मांग कर रहे है। वहीं जगदीश के पड़ोसियों का कहना है कि घायल जगदीश जब घर पर पहुंचा तो उसने घटना की जानकारी आपने परिवार वालो को देते हुए बताया कि रास्ते में विनीत भाटी मिला जो शराब पिलाने की मांग कर रहा था,

जब उसने रात्री के समय शराब की व्यवस्था ना होने की बात कही तो वह उससे बदसलूकी करने लगा और झगड़े पर उतर आया। जिसके बाद उसने चाकू निकाला और उसे मार दिया। 

जगदीश को घायलवस्था में करवाया अस्पताल में भर्ती

जगदीश को घायल अवस्था में उठाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही थी कि इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद  मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को सूचित कर सारी जानकारी दी गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ओर केस की जांच में जुट गई। जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी  की जांच की तो पता चला कि आरोपी मृतक जगदीश पर चाकुओं से वार करता नजर आ रहा है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने जगदीश की हत्या के आरोपी विनीत भाटी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना के समय मृतक के साथ उसका झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के चलते ही उसने चाकू से हमला किया। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाला चाकू भी बरामद कर लिया गया।