ओकाया ने लॉन्च किया 125KM की रेंज वाला ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Okaya Fast F3 की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 3.53 kWh के लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह बैटरी वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है...
 

Newz Funda, Automobile Desk ओकाया इलेक्ट्रिक ने अपनी नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Fast F3) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को बाजार में 99,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है।

इस ई-स्कूटर को कुल छह रंगों में लाया गया है जिसमें मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट शामिल हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने 550 से ज्यादा डीलरशिप पर उपलब्ध करेगी।

Okaya Fast F3: बैटरी, रेंज और फीचर्स

Okaya Fast F3 की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 3.53 kWh के लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह बैटरी वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है और लंबी लाइफ के लिए स्विचेबल तकनीक के साथ आती है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है।

कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह स्कूटर 125 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा तक सीमित है। कंपनी स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। Okaya Fast F3 में कंपनी ने 1200 वॉट के मोटर का इस्तेमाल किया है जो 2500 वॉट की अधिकतम पॉवर दे सकता है।

Okaya Fast F3 Feature

फीचर्स की बात की जाए तो, यह स्कूटर रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। बेहतर सेफ्टी के लिए यह स्कूटर कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से लैस है।