Vastu tips for Home: अगर घर में चाहते है सुख-समृद्धि और शांति तो इन बातों का रखें ध्यान 

ऐसा माना जाता है कि वास्तु शास्त्र के नियमो का पालन करने से घर में शांति बनी रहती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है की जब भी आप घर का निर्माण करें,वास्तु के नियमों का पालन जरुर करें 
 

News Funda,New Delhi जानें धर्म के साथ,शास्त्रो की बात 
Vastu tips for home for wealth and prosperity:

पहला नियम
मकान की लंबाई को 9 भागों में बांटना चाहिए 5 भाग दाएं तरफ और 3 भाग बाएं तरफ छोड़ देने चाहिए, शेष बचे हुए भाग में मुख्य द्वार बनाना चाहिए। 
दुसरा नियम
घर बनाते समय निकास के लिए दाईं तरफ प्रवेश द्वार बनाना चाहिए।
तीसरा नियम 
घर में प्रवेश करने के लिए एक ही दरवाजा होना चाहिए घर के मुख्य द्वार पर 3 दरवाजे अशुभ माने जाते हैं। घर मे प्रवेश करने के लिए उत्तर और पूर्व की दिशा को अच्छा मानते है। दक्षिण दिशा में दरवाजा नहीं रखना चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
चौथा नियम 
घर की उत्तर दिशा में भुलकर भी गूलर या पाकड़ का पेड़ न लगाएं, घर में बेर,केला,पीपल और अनार का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में बरकत नही होती ।
पांचवां नियम
कहा जाता है कि घर की उत्तर- पूर्व दिशा में बृहस्पति का वास होता है। इसलिए पुजा घर को इसी दिशा में रखना चाहिए।