home page

Wedding Date: मई व जून के इस समय में बजेगी शहनाई, जानें क्या है विवाह के शुभ मुहूर्त

शादी के शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे परिवारों के लिए खुशी खबरी है। आने वाले अगामी माह में विवाह के लिए कई सारे शुभ मुहूर्त है। आइन जानते है...

 | 
marriage

Newz Funda, New Delhi शादी के शुभ मुहूर्त के आने तक दोनों परिवार के लोग उस समय तक इंतजार करते है जबतक दोनों की कुंडली के अनुकूल समय ना निकले। जिसके कारण लड़के और लड़की को काफी इंतजार करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शादी

विवाह का मई व जून माह में कई शुभ मुहूर्त है। यानि मई व जून माह में शहनाई बजती रहेगी। मई व जून माह में 24 दिन शादी के बहुत ही अच्छे शुभ मुहूर्त हैं। बता दें कि अप्रैल माह में शादी के शुभ मुहूर्त नहीं थे।

अक्षय तृतीय पर ही शादी हुई थी। अब शादी का सीजन आने से बाजारों में भी रौनक लौटनी शुरू हो जाएगी। बाजारों में शादी के सीजन में कारोबार तेजी से बढ़ता है। खासकर सोना चांदी, कपड़ा, गाड़ी के शोरूम में लोगों की भीड़ ज्यादा रहेगी। 

मई माह में ये हैं विवाह मुहूर्त

इस मई माह में पहला शुभ मुहूर्त 6 मई को हैं। इसके बाद 8 मई, 9 मई से लगातार 10, 11, 15, 16 मई तक हैं। इसके बाद 20 मई से 21, 22, 27 मई, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। बता दें कि मई में कुल 13 शुभ दिन उपलब्ध हैं।

जून माह में विवाह मुहूर्त 

जून माह में भी शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं। जून में कुल 11 शुभ दिन उपलब्ध हैं।शादी का शुभ मुहूर्त एक जून से शुरू होगा। इसके बाद 3 जून से 5, 6, 7 जून तक शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।