home page

Shubh Muhurat: मार्च माह में शादी विवाह का किस दिन शुभ मुहूर्त पर बजेगी शहनाई, जानें पूरी जानकारी

शादी व शुभ कामों के लिए पंडित जी के फ्री होने का इंजतार कर रहे परिवारों के लिए हम शुभमहूर्त लेकर आए है। ताकि वह आसानी से शुभ कामों की शुरूआत कर सके।

 | 
viah

Newz Funda, New Delhi मार्च माह के बाते ही शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया। ऐसे में सब लोग शादी के लिए शुभ दिन निकलवाने के लिए पंडितों के चक्कर काट रहे है। आपकी मुश्किलों को आसान करते हुए हम आपके लिए मार्च माह के शुभ दिन लेकर आए है।

मार्च में 6 दिन ऐसे हैंए जब धूम-धाम से बैंड बाजा व शहनाई बजेगी।  जिन परिवारों में शादी हैए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है। विवाह सीजन को लेकर बाजारों में तेजी आएगी। यानि बाजारों में  रौनक लौटेगी।

हिंदू धर्म में किसी भी कार्य या शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। विवाह मुहूर्त जैसे कार्यों के लिए शुभ या अशुभ समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

ये हैं शादी के विशेष दिन

पंडित नीरज भारद्वाज जी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल 2023 में 15 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हुए। पंचांग के अनुसार मार्च में 5 मार्चए 6 मार्चए 8 मार्चए 11 मार्च व 13 शुभ है  15 मार्च से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

 जिससे इस दिन से फिर से खरमास शुरू हो जाएगा। अप्रैल माह में कोई भी शुभ कार्य नहीं करेंगे। इसके साथ ही जून माह से चातुर्मास शुरू हो जाएगाए उसके बाद शादी जैसा कोई भी शुभ कार्य चार माह बाद ही शुरू हो जाएगा।

पंडित नीरज भारद्वाज जी ने बताया कि हिन्दू धर्म में विवाह को पवित्र अनुष्ठान के रूप में पूरा किया जाता है। यही कारण है कि विवाह की तिथि के लिए ग्रह.नक्षत्र और शुभ दिन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।