home page

Holika Dahan 2023: सास- बहू को क्यों नही एक साथ नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इस आर्टिकल में पूरी जानकारी

मार्च माह में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक का रहेगा। वर्ष 2023 में होलिका दहन के लिए 2 घंटे 27 मिनट का समय मिलने वाला है।

 | 
holika

Newz Funda, New Delhi भारत में होलिका दहन के दूसरे दिन पूरे देश में रंगों का त्योहार होली खेली जाती है. वहीं होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है. 2023 में 6 मार्च को शाम के 4 बजकर 20 मिनट में फाल्गुन पूर्णिमा तिथि प्रवेश कर रही है और 7 मार्च को शाम के 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगी.

वहीं, कुछ लोगों के लिए होलिका दहन को देखना वर्जित रहता है. इसके अलावा होलिका दहन का ना सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषी महत्व भी है. होलिका दहन कई लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाती है, तो कई लोगों को होलिका दहन से दूर रहना चाहिए.

आइए बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि किन लोगों को होलिका दहन से दूरी बनाकर रहना चाहिए.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैयलाल मिश्रा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि जिस कन्या की नई शादी हुई है उसे होलिका दहन की जगह नहीं जाना चाहिए. साथ ही सास और बहू एक साथ होलिका दहन ना देखें.

इससे उन दोनों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसके साथ ही गर्भवती महिला को भी होलिका दहन से परहेज करना चाहिए. साथ ही एक बच्चे वाले पिता भी होलिका दहन से दूर रहें, नहीं तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

इस रंग से करे परहेज

होलिका दहन के दिन कई रंग शुभ होते हैं, तो कई अशुभ भी माने जाते हैं. ज्योतिषाचार्य बताते है कि सफेद रंग छोड़ सभी रंग होलिका दहन में शुभ होंगे. होली में सफेद कपड़ा पहन कर ना जाएं. साथ ही दूध, खीर, बताशा आदि चीजें पूजन में ना चढ़ाये. ऐसे करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

स साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक है. शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कर लेना चाहिए. इस साल होलिका दहन के लिए आपको 2 घंटे 27 मिनट का समय मिलने वाला है.