home page

Astro Tips: किसी अपने खास को इस दिन भूलकर भी न दें उधार, नहीं तो आ जाएगा बुरा वक्त

लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आना निश्चय होता है. पुराने जमाने में राजा हरिश्चन्द्र को भी दुखों और कठोर विपत्तियों का सामना करना पड़ा. लेकिन बुरे वक्त में दुसरों की मदद अवश्य करें. 
 
 | 
Udhaar

Newz Funda, New Delhi आजकल की दुनिया मतलबी दुनिया है. धन के बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल हो गया है. इसलिए धन का होना बहुत जरूरी है. संसार के सभी लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आना निश्चय होता है.

पुराने जमाने में राजा हरिश्चन्द्र को भी दुखों और कठोर विपत्तियों का सामना करना पड़ा. लेकिन बुरे वक्त में दुसरों की मदद अवश्य करें. बुरे वक्त से बचने के लिए कर्ज का लेन-देन सही समय और सही दिन करें.

नहीं तो आपको हानि हो सकती है और साथ ही आपके खास लोगों से झगड़ा भी हो सकता है. इसलिए अपने खास को इस दिन भूलकर भी उधार न दें. कौन सा दिन सही है आज हम आपको बताते हैं-

मंगलवार के दिन

आपके फायदे के लिए हम आपको बता देते हैं कि मंगलवार के दिन लेन देन नहीं करना चाहिए. यदि आप मंगलवार के दिन किसी को उधार देते हैं, तो धन हानि के भागीदार बन सकते हैं.

साथ ही आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है और इस दिन कर्ज लेना भी सही नहीं होता है और हां मंगलवार को कर्ज चुकाना सही माना जाता है. इसलिए भुलकर भी मंगलवार को न उधार दें और ना ही उधार लें.

बुधवार के दिन

शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन भी किसी को उधार न दें. यदि आपका जिगरी दोस्त भी है और बुधवार के दिन उधार मांगता है, तो भुलकर भी उधार न दें. बुधवार को दिया उधार वापस बहुत कम आता है.

बुधवार का दिन गणेश जी का प्रिय दिन माना जाता है. इसलिए बुधवार को उधार देने से गणेश जी नाराज हो जाते हैं.  

अमावस्या के दिन

हिंदू धर्म के अनुसार अमावस्या तिथि को बहुत बड़ा दिन माना जाता है. इस दिन देवी देवताओं और अपने अपने को पूजा जाता है. इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से पूजा पाठ करने और दान करने से उस व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है.

साथ ही उसके सारे दुख दर्द दुर हो जाते हैं और घर में खुशियां छा जाती है. लेकिन अमावस्या के दिन अगर किसी को उधार देते हैं तो आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही नकारात्मक उर्जा भी आती है. जिससे धन में कमी आती है. इसलिए भूलकर भी इस दिन किसी उधार नहीं देना चाहिए.