home page

अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ, जानें क्यों?

हिंदू मान्यताओं के अनुसार जो लोग मांगलिक होते हैं, उनकी शादी में बेहद अड़चने आती हैं। ऐसे में क्योंकि अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथी मानी जाती है। 
 | 
rashifal

Newz Funda, New Delhi अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ होता है। इस दिन सोने, चांदी आदि खरीदना होता है। पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर काफी शुभ योग बन रहा है।

कहा जाता है कि इस दिन मंगल दोष का प्रभाव बहुत कम हो जाता है। इसलिए इस समय सभी मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो इस तिथी के दिन जिस किसी भी कार्य में आप हाथ डालेंगे उस काम का सफल होना निश्चित है। 

इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैलए शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही हैए जो 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी।

इस साल में पूजा का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर मांगलिक कार्यो के लिए अत्यंत शुभ होता है। इस साल में पूजा का शुभ मुहूर्त. 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक  है।

अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं। अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। इसी के चलते ज्यादातर लोग सोना.चांदी खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन आता है।

भगवान कृष्ण ने बताया है इस दिन का महत्व

अक्षय तृतीया का महत्व आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस दिन के बारे में भगवान कृष्ण ने स्वंय युधिष्ठिर से यह कहा था कि आज के दिन संसार में मनुष्य जाति जो भी कार्य करेंगे वह सभी सफल होंगे। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन ही महाभारत की लड़ाई खत्म हुई थी।