home page

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण हरिद्वार में महज 58 मिनट, जानें कब लगेगा सूतक और कौन- कौन से कार्य करने से बचें

मंगलवार को सूर्य ग्रहण के दौरान चारधाम के दवार बंद रहेंगे। मंदिरों के कपाट सुबह 4 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बंद रहेंगे।

 | 
surya

Newz Funda, New Delhi सूर्यग्रह खंडग्रास सूर्यग्रहण 25 अक्तूबर मंगलवार को कार्तिक अमावस्या को है। भारत में खंडग्रास ग्रहण की व्याप्ति अपराह्न 4 बजकर 15 मिनट से 6 बजकर 15 मिनट  तक रहेगी।

वहीं हरिद्वार में यह सूर्य ग्रहण 4 बजकर 26 बजे से 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सूर्य ग्रहण का भारत के अधिकांश नगरों में देखने को मिलेंगा और प्रभाव रहेंगा। 

सूर्य ग्रहण का सूतक मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्य उदय से पहले अलसुबह 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इस ग्रहण के चलते हरिद्वार के मंदिनों के कपाट सुबह बंद रहेंगे।

जिसके बाद सूर्य अस्त होने के बाद स्नान का शाम के समय जप किया जाएगा। इस दौरान भगवान सूर्य की पूजा अर्चाना अवश्क करें। सूर्य ग्रहण के दौरान पक्का हुआ अन्न और कटी हुई सब्जी ग्रहण काल में दूषित मानी जाती है।

सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद कोई भी व्यक्ति गर्म पानी से स्नान ना करें। रोगी, गर्भवती महिलाएं, विद्या बालकों के लिए गर्म पानी का नियम लागू नहीं होगा। 

इन कामों से करें परहेज

आचार्य विकास जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूर्य ग्रहण काल में सोना, खाना-पीना, तेल लगाना निषिद्ध माना जाता हैं। कोई भी अपने नाखून ना काटे।

सूर्य ग्रहण पर हरिद्वार में स्नानए दान और तर्पण का विशेष महत्व है। वहीं शाम को 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहण के कारण चारधाम के दरवाजे बंद रहेंगे।

चारधाम के दरवाजे खुलने का समय, नहीं होगी आरती 

मंगलवार को लगने वाले सूर्य ग्रहण के कारण सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर चारधाम के कपाट बंद हो जाएंगे और शाम साढ़े 5 बजे बाद खुलेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सूर्य ग्रहण पर 25 अक्तूबर को 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा.

इसके चलते चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिर बंद रहेंगे। शाम को 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा.

जिसके बाद ही मंदिर के दरवाजें भगतों के लिए खोले जाएंगे। सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन, आरती पर रोक रहेंगी। 19 नवंबर को बदरीनाथ,

27 अक्तूबर को केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो रहे हैं। 26 अक्तूबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। जानकारी अनुसार अब तक चारधामों में 44 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं।