home page

Shani Gochar: शनि का कुंभ में गोचर इन 5 राशियों को देने वाला है जबरदस्त धन लाभ, भाग्य देगा भरपूर साथ, जानें अपनी कुंडली

शनि के कुंभ राशि में गोचर से 5 राशि के जातकों के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि आएगी। इसी के साथ इन कुंडली वाले जातकों को ओर भी लाभ मिलने वाले हैं।

 | 
shani gochar

Newz Funda, New Delhi भारतीय ज्योतिष में ग्रहों का स्थान बदलना शुभ और अशुभ फल देता है। ज्योतिष के  अनुसार शनि, मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है। इनकी दिशा पश्चिम है तो वहीं इनका तत्व वायु है।

शनि एक शक्तिशाली ग्रह है जिसमें बाधा, विनाश और अवसाद की शक्ति भी है। शनि तपस्या, दीर्घायु, वृद्धावस्था, एकाग्रता-ध्यान, अनुशासन, प्रतिबंध सद्गति –दुर्गति और न्याय का प्रतिनिधित्व करता है।

ज्योतिष के अनुसार जब शनि का गोचर (Shani Gochar) चंद्र राशि के आठवीं राशि में आता है तो शनि की ढैय्या प्रारम्भ होती है। ढैय्या का अर्थ- ढाई वर्ष होता है। इस दौरान जो व्यक्ति तीर्थ यात्रा, स्नान और धर्म सम्बंधि कार्य करते है तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

शनि के कुंभ राशि में इस प्रवेश से इन 5 राशियों को काफी लाभ मिलने वाला है। तो चलिए आज जानते हैं कि वो कौन-कौन सी राशियां हैं।

1. मेष

शनि आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपकी अधिकतर इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। सम्पत्ति प्राप्ति की सम्भावना बन रही है। समाज में भी आपका मान बढ़ेगा। अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहें है तो बेझिजक शुरु कर सकतें है। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। प्रतिदिन “ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:” मंत्र का 11 बार जाप करें। साथ ही शमी के वृक्ष की पूजा करें।

2. मिथुन

शनि आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा। चुंकि शनि ही आपका भाग्येश है और वह अपनी ही राशी में गोचर करेगा। तो शनि के इस गोचर से आपके होने वाले कामों में गती आ जाएगी। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे है तो बड़ों की राय जरूर लें भाग्य का साथ जरूर मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करें फायदा होगा। आर्थिक पक्ष से जुड़ी समस्या हल होंगी। जो आपकी चिंता को दूर करेगा।

3. तुला

शनि आपके पांचवें स्थान में गोचर करने वाला है। शनि के इस गोचर से जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य संबंध में मिठास बढ़ेगी। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। शहर या देश से बाहर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी।

4. मकर

शनि आपके दूसरे स्थान में गोचर करने वाला हैं। शनि के इस गोचर करने से आपकी इनकम बढ़ सकती है। जब आप किसी से बात करें तो आवश्यकता से अधिक न बोलें वरना आपके बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। सबके साथ घर में समय अच्छा बीतेगा। उम्मीद से अधिक आप सेविंग कर पाएंगे। वाणी पर संयम फायदेमंद रहेगा। आपके स्वभाव से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे।

5. मीन

शनि आपके बारहवें स्थान में गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आप शैय्या सुख का अनुभव करेंगे। अगर आप कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे तो अब आप रिलैक्स महसूस करेंगे साथ ही आपको नींद अच्छे से आएगी। कोई नई स्कीम या ऑफर लेने से पहले सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।