ये 5 पौधे घर में लगाएं चमक जाएंगी आपकी किस्मत, देवों की बरसेगी कृप्या
वास्तु शास्त्र में शनि देव की अपार कृपा पाने के लिए कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिनको घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और बेहद शुभ होते है.
Newz Funda, New Delhi सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के दुष्प्रभावों से बचने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिसमें सुख- समृद्धि पाने के लिए कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिनको घर में लगाने से अच्छा प्रभाव भी पड़ता है.
यह पौधे दोहरा काम करते है, एक तो यहां ये पौधे घर का वास्तु दोष खत्म करते है। वहीं दूसरी ओर इनके औषोधि गुण भी है। घर में लगे होेने के कारण जिन ग्रहों का आप पर बुरा प्रभाव पड़ता है वही इन पौधों के प्रयोग से उसे भी कम किया जा सकता है।
आइए जानते है कि किन-किन पौधों को घर में लगाना शुभ माना जाता है.
1.अश्वगंधा
वास्तु दोष दूर करने के लिए अश्वगंधा के पौधे को घर के बाहर लगाएं. आयुर्वेद की मानें तो औषधि के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
2.अशोक
अशुभ पौधों के बुरे प्रभाव को खत्म करने के लिए घर में अशोका का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही यह कई तरह के दोषो को खत्म करने के लिए लगाया जाता है.
3.शमी
घर में पॉजिटिव एनर्जी के संचार के लिए इस पौधे को लगाया जाता है. ज्योतिष के अनुसार इस पौधे का संबंध शनि ग्रह से है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि भगवान शनि देव को खुश करने के लिए इस पौधे की पूजा की जाती है. जीवन पर सकारात्मक प्रभाव के लिए इस पौधे को घर के मेन गेट के बाईं ओर लगाना चाहिए.
4.श्वेतार्क
भगवान शिव को खुश करने के लिए पूजा में इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के फूल सफेद रंग के होते है. ज्योतिष के मुताबिक, इस पौधे को घर के बाहर लगाने से शुभ फल और गुप्त धन मिलता है.
5.तुलसी
तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. विधि -विधान से इसकी पूजा करनी चाहिये.
लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी के पौधें को कभी घर के दक्षिण हिस्से में ना लगाएं. इसे पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.यह पौधा एक औषधि का काम करता है जो कि जुखाम खांसी से राहत दिलाने के काम आता है.