इस राशि के लोगों को धन लाभ के साथ Jobs में मिलेंगे शानदार मौके, जानिए कैसा रहेगा आपका Rashifal?
दैनिक राशिफल आ गया है। आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आपको बता रहे हैं।
Newz Funda, New Delhi दैनिक राशिफल आ गया है। जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल का काफी महत्व माना जाता है।
जिसमें आपके साथ सप्ताह, महीने और साल में होने वाले कामों को लेकर भविष्यवाणी की जाती है।
12 राशियों की गणना करते समय ध्यान रखा जाता है ग्रह-नक्षत्रों का, जिसके साथ ही पंचांग की गणना को भी विश्लेषित किया जाता है।
नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार आदि को लेकर इसमें दैनिक गतिविधियों के बारे में उल्लेख किया जाता है। आपको आज के राशिफल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
आज ऐसा रहेगा आपका राशिफल...
मकर-धन लाभ के साथ ही दांपत्य जीवन में परेशानी दूर होगी। दोस्तों से संबंध सही रहेंगे। भूमि व भवन के मामले में राय जरूर लें। बोलने से पहले सोचें और परिवार में शादी आदि संबंधी दिक्कत से छुटकारा मिलेगा।
कुंभ-वाणी को कंट्रोल रखें, धन लाभ के आसार हैं। दुश्मनों से सेफ रहें। नौकरी करने वाले लोग ध्यान रखें। परिवार के खर्चे बढ़ेंगे। आपको सामाजिक कार्यों में सेवा के साथ ही दूसरों से उलझ सकते हैं।
मीन-बिजनेस और शिक्षा के हिसाब से आज का दिन बेहतर रहेगा। नए लोगों से मुलाकात के साथ ही पिता की सेहत को लेकर सजग रहें। संतान सुख के साथ ही किसी मांगलिक कार्यक्रम के भी योग हैं।
मिथुन-घर परिवार में खुशी रहेगी, कोई मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वाणी में मिठास रखें, रुका धन मिलने का संयोग है। जीवनसाथी और बैंकिंग क्षेत्र की बातों को गहराई से समझें।
कर्क-नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। वाणी को मधुर रखें, रुका धन मिलने से दिक्कतें हल होंगी। नौकरी में कुछ लोग रोड़ा अटकाकर परेशान कर सकते हैं। बेवजह के कामों से दूरी बनाएं।
सिंह-दूसरों की बातों से परहेज करने के साथ ही दूसरों से उधार न लें। नौकरी में लाभ के आसार के साथ ही परिवार के साथ किसी प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। काम को लेकर पूरी सजगता को बरतें। क्रोध से बचें।
कन्या-बिजनेस और आय में बढ़ोतरी होगी। परिवार का साथ मिलने के साथ ही जीवनसाथी से तालमेल बनाए रखें। शिक्षा आदि को लेकर परेशानियां घेर सकती हैं। संतान संबंधी समस्या आने के भी आसार बन रहे हैं। योजना बनाकर ही काम करें।
तुला-नौकरी और प्रतिष्ठा को लेकर दिन शुभ है। जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश न करें। कुछ लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। नौकरी में नया पद मिलने के साथ ही अफसरों का सहयोग मिलेगा। राजनीतिक रूचि के साथ ही नया काम शुरू कर सकेंगे।
वृश्चिक-सकारात्मक परिणामों के साथ ही लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। कानूनी दिक्कतें आ सकती हैं। बातचीत से ही दिक्कतों को सुलझाएं। माता-पिता से पूछकर ही काम करें। लंबी दूरी की यात्रा का संयोग है। बिजनेस में खुशहाली आएगी।
धनु-जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन न लें। सेहत को लेकर गंभीर रहें। इमरजेंसी में यात्रा के आसार हैं। बहस करने से भी बचाव करें। विरोधियों से सावधान रहें और संतान को लेकर अच्छी खबर मिलेगी।
मेष-बहसबाजी से बचाव करें। रिश्तेदारों से संबंध मधुर रखें। घरवालों से काम को लेकर जरूर चर्चा करें। नौकरी में कोई भी आरोप लग सकता है। सच का साथ दें। बातचीत को लेकर सावधानी बरतें।
वृष-रिश्तों में आ रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। परिवार से अच्छी सूचना मिलेगी। यात्रा के भी आसार बन रहे हैं। नेगेटिव लोगों से दूरी बनाकर रखें। करियर को लेकर परेशानी आएगी, पिता से सहयोग मिलेगा। परिजनों के कामों को लेकर चर्चा होगी।