home page

Numerology: 9,18,और 27 तारीखों को जन्मे लोग जानें अपने व्यक्तित्व के खास गुण

अंक ज्योतिष के अनुसार, 9 मूलांक यानि 9,18,27 तारीख को जन्में लोग जानें अपने व्यक्तित्व, स्वाभाव, विशेषताएं और शुभ अशुभ दिन समय...
 | 
ank jotshi

Newz Funda, New Delhi अंक ज्योतिष  के अनुसार, जिन लोगों का जन्म  तारीख 9,18 या 27 को किसी भी महीने में  हुआ हो उनका मूलांक 9 होगा. 9 अंक मंगल गृह को प्रभवित करता है.

मंगल गृह से संबंधित होने के कारण यह साहस, शक्ति, जुझारूपन और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है. आज हम मूलांक 9 वाले लोगों के स्वाभाव, विशेषताएं और व्यक्तित्व के गुणों के बारे में जानकारी देगें.

कैसे जानें अपना मूलांक

मूलांक जानने के लिए किसी बड़ी संख्या को सिंगल डिजिट यानी एक ही अंक में कर लें और फिर इन अंको को जोड़ लें यही उनका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 18 तारीख को हुआ है तो हम 18 को सिंगल डिजिट कर लेंगे 1 और 8 होगा फिर 1 ओर 8 को जोड़ लेंगे जिसका कुल योग 9 होगा.

इसी तरह से  जन्म तिथि 27 को मूलांक बनाए तो 2 और 7 को जोड़ लें तो मूलांक 9 होगा. इस लिए 9, 18 और 27 तारीख का मूलांक 9 होगा. यहां पर आप मूलांक 9 का लकी नंबर, शुभ दिन, शुभ समय, शुभ माह और शुभ वर्ष सब जान सकते हैं.

9 मूलांक का स्वाभाव, खासियत

यह देखा जाता है कि 9 मूलांक के लोग कभी  हार नहीं मानते, वे जीतने के लिए कोई भी खतरा उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं. मूलांक 9 के स्वाभाव, विशेषताएं और व्यक्तित्व  से जुड़ी अहम जानकारी नीचे दी गई है.

- स्वाभाव में लीडरशिप

मूलांक 9 के लोग  नेतृत्व बहादुरी, साहस से भरपूर होते है वह जीतने के लिए हर जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है जो कभी हार नही मानते.

- साहसी, शक्तिशाली, जुझारू

मंगल गृह से प्रभवित होने के कारण यह लोग साहसी, शक्तिशाली, जुझारू और संघर्षी होते  है. यह जिस भी काम को हाथ में लेते है उसे अंत तक पहुंचाकर ही रहते हैं.

-अनुशासनप्रिय और कर्तव्यशीलता

इनको अनुशासन भंग करने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नही आते अगर कोई इनके सामने अनुशासन भंग करता है तो यह बहुत गुस्से हो जाते हैं. कर्तव्यशीलता की पालना करते हुए  ये अपनी ड्यूटी को पहल देते  हैं.

- दुस्साहस, मुकदमेबाजी

इन लोगो की सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये दुस्साहसी होते हैं. कई बार ये गुस्से में  ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे विवाद हो जाते है और कानूनी मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है.

- मित्र और शत्रु अंक

इस मूलांक वालों के लिए 1, 2, 3, अंक वाले मित्र और 4, 5, 7  अंक  वाले शत्रु होते है. 

- शुभ दिन और तारीख

मूलांक 9 वाले लोगो  के लिए शुभ दिन मंगलवार, रविवार, सोमवार और गुरुवार होते है. हर माह की 9, 18 और 27 तारीख शुभ होती हैं. अगर ये तारीखें मंगलवार को पड़े तो ओर भीअधिक शुभ है.

- साल में सबसे शुभ समय

13 अप्रैल से 12 मई तक का समय 9 मूलांक वालों के लिए साल का सबसे शुभ समय होता है. इस समय के दौरान अगर 9, 18 या 27 तारीखें पड़ें और दिन मंगलवार हो तो वह सबसे अच्छा समय होता है, जिसमें कोई भी महत्वपूर्ण और शुभ कार्य किए जा सकते हैं.