home page

Hindu Religion Tips: मदिंर में जाने से पहले जरुर करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नूकसान

हिंदू धर्म में मंदिर जाने और भजन-पूजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह रोज मंदिर जाते हैं देव की पूजा भी करते हैं. लेकिन...
 | 
mandir

Newz Funda, New Delhi आज के समय में हर व्यक्ति भगवान को मानता है. चाहे वह घर में हो चाहे जेल में सजा काट रहा हो. हर व्यक्ति को महिने में एकबार मंदिर जाना जरुरी है. मंदिर ऐसी जगह है जहां व्यकति को पॉजिटीविटी मिलती है. लेकिन मदिंर जाने के भी कुछ नियम होते हैं. जो हर व्यक्ति को जानने जरुरी है. 

What to do in Temple in Hindi: हिंदू धर्म में मंदिर जाने और भजन-पूजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह रोज मंदिर जाते हैं देव की पूजा भी करते हैं. लेकिन उनहें फल नहीं मिलता है. 

इसके पीछे का कारण ये नहीं की व्यक्ति का मंदिर जाना सही नहीं है. बल्कि वह शख्स मंदिर जाने के नियमों का पालन नहीं कर रहा है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है नियम

मंदिर जाने से पूर्व करें ये काम 

मंदिर में जाने से पहले इंसान को पवित्र होना बहुत जरुरी है. अगर आप शुद्ध नहीं होंगे तो आप देव की पूजा करने के लायक नहीं हो. शुद्ध होने से ही सकारात्‍मक ऊर्जा आती है. इसके लिए नहाना और साथ सुथरे कपड़े पहनना बहुत जरुरी है. 

बाहरी साफ-सफाई के साथ-साथ आपको अपने मन को भी साफ रखना जरुरी है. अपने मन में कपट और अहंकार लेकर जाने वाले की पुकार भगवान नहीं सुनते हैं. मंदिर में प्रेवश करने से पहले अपने अदंर की बुराई को त्याग दें.

मंदिर में आप जब भी प्रवेश करते हैं तो सीढ़ियों को छूकर अपने मस्तिष्क पर लगाना बहुत जरुरी है. साथ ही अपने अंदर की बुराई व अंहकार को बाहर छोड़कर ही मंदिर में एंट्र करें. हिंदु सास्त्रों में कहा जाता है कि सीढ़ियों को छूकर प्रणाम करना खुद को ईश्‍वर के चरणों को प्रणाम करने के बराबर है. जब आप देव की इस तरह से इज्जत करते हैं तो आपकी हर इच्छा पूरी होती है.

भगवान को सबसे पहले धन्‍यवाद करें कि आपको इस जगह पर आने का मौका दिया. इसके बाद आप भगवान से जो इच्छा है उसकी प्रार्थना करें. अगर आप जीवन में कुछ पाने की इच्छा रखते हैं तो सबसे पहले उस चीज के लिए अभ्यास करना बहुत जरुरी है. 

उन चीजों की भी आपको कद्र करनी चाहिए जो आपके जीवन में पहले से ही मौजूद है. क्योंकि जब आप भगवान के द्वारा दी गई चीजों की इज्जत नहीं करोगे तो आपको जीवन में भगवान और सुविधा नहीं देंगें.