home page

Diwali 2022: लक्ष्मी और दीपावली पूजन का होगा ये मूहुर्त, इस मंत्र के जप से होगा आपको महालाभ

दीपोत्सव की सांध्य के साथ-साथ ही मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए, मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पहले से ही घरों को साफ-सुथरा करके दीपकों से सजाना...

 | 
luxmi pooja

Newz Funda, New Delhi रोशनी और खुशियों का दीपावली पर्व 24 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। धन की प्राप्ति के लिए दीपावली की सांध्य के समय मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।

ताकि मां उनपर प्रसन्न हो और उन्हे अपना आर्शीवाद प्रदान करें। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक दीपावली पूजन का शुभ मूहुर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से करीब 2 घंटे तक का रहेगा।

इस दौरान पूजा करने पर आपको मां का आर्शीवाद प्राप्त होगा और उनका आर्शीवाद अपके परिवार पर बना रहेंगा। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि सायं 5 बजकर 4 मिनट के पश्चात शुरू हो रहा है। 

सोमवार का दिन हस्त नक्षत्र अपरान्ह 3 बजकर 18 मिनट के पश्चात् चित्रा नक्षत्र रहेगी, जो अत्यंत ही शुभ है। वहीं सांध्य के समय दीपोत्सव के साथ-साथ ही घर के मंदिर में माता लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए।

इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पहले से ही घरों को साफ सुथरा करके दीपकों से सजाना चाहिए। इस दिन घर को गंदा ना रखें। समय अनुसार साफ सफाई कर घर में धूप या अगरबत्ती लगाएं। 

दीपक पूजा का विशेष महत्तव

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय के अनुसार मां लक्ष्मी व कुबेर जी की प्रसन्नता के लिए अपने घर में बने पूजा स्थल के पास बैठकर श्रीसूक्त या कनकधारा स्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए।

इसी के साथ दीपावली के दिन दीपकों की पूजा का बहुत ही महत्व है। इसके लिए सबसे पहले दो थाली में दीपकों को रखें। जिसमें छह चतुर्मुख दीपक दोनों थाली में सजाएं,  साथ ही 31 छोटे दीपकों में तेल-बत्ती रखकर जलाएं।

उसके बाद जल, अक्षत, पुष्प, रोली, दूर्वा, चंदन, अबीर, गुलाल, हाथ में लेकर अर्पित करें। धान का लावा अर्पित कर निम्न मंत्र ॐ दीपमालिकायै नमः मंत्र पढ़ें। धूप दीप दिखाकर लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी का पूजा कर भोग लगाकर आरती करें।

गणेश, लक्ष्मी पूजन के लिए मुहूर्त

सर्वोत्तम मुहूर्त वृष लग्न 6बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक

मध्य रात्रि सिंह लग्न 1 बजकर 4 मिनट से 3 बजकर 18 मिनट तक