home page

Chanakya Niti: अपनी धर्मपत्नी को कभी न बतायें ये चार बातें, नहीं तो आगे की जिदंगी बन जायेगी नर्क

आचार्य चाणक्य का नाम जाने माने ज्ञानियों में आता है. आचार्य जी ने पति -पत्नी के वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ बातें कही है. जो आपके बहुत काम आने वाली है.
 | 
chankya

Newz Funda, New Delhi आचार्य जी का जब भी नाम लिया जाता है तो इनकी नीतियों को एकबार जरुर दोहराया जाता है. आचार्य ने शादीशुदा जिंदगी को लेकर बहुत से ऐसे राज बताये हैं जो वर्तमान समय में लागू होते हैं. 

Chanakya Niti for Wife Husband: महान अर्थशास्‍त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी पुस्तक में इंसानी जीवन को लेकर बहुत से निर्देश दिये हैं. जो आज के जीवन में कोई अपनाता है तो उसकी जिंदगी स्वर्ग जैसी हो जाती है. 

आचार्य जी की चाणक्य नीतियां आज के समय में बहुत पॉपूलर हो गई है. कई नियम ऐसे हैं जो शादीशुदा जोड़े फॉलो करते हैं. लेकिन कई बार पति पत्नी के सामने ऐसी गलती कर देता है. जो उसे जीवनभर दुखी करती है. आचार्य जी ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जो अपनी पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए.

अपनी कमजोरी को पत्नी से रखें दूर 

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का कहना है कि सबसे पहले पति अपनी पत्नी को कमजोरी दे देता है. जो बाद में उसे बहुत परेशान करती है. लेकिन इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि इंसान को किसी चीज का भय होता है वह अपनी पत्नी को नहीं सौंपना चाहिए. बाद में पत्नी उस डर का फायदा उठा सकती है.

अपमान के बारे में ना बताएं

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में इस बात का जिक्र सबसे ज्यादा होता है कि कई लोग ऐसे होते हैं कि वह अपनी पत्नी को अपने अपमान की बात सबसे पहले बता देते हैं. क्योंकि पत्नी का दिमाग ऐसा होता है कि वह अपने शोहर का अपमान नहीं सह पाती है और विवाद खड़ा कर  देती है. जिसके बाद इंसान को शर्मिंदा होना पड़ता है.

पत्नी को ना दें दान की जानकारी

इस बात का जिक्र आचार्च जी अक्सर करते रहते हैं कि अगर आप कभी कोई दान करते हैं तो उसे गुप्त रखना चाहिए. चाहे आपके कितना भी कोई करीबी क्यों न हो, उसे भी दान की जानकारी नहीं देनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो वह आपका दान नहीं माना जाता है.

पत्नी को न बतायें सैलरी 

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के मुताबिक इंसान चाहे अपनी मेहनत से कितने भी पैसे कामने लग जाए, लेकिन अपनी कमाई का जिक्र किसी को नहीं करना चाहिए. अगर आपकी पत्नी को पता लग गया कि आप कितने कमाते हो तो वह फिजूल खर्च पर ज्यादा ध्यान देगी. अगर आप पत्नी को अपनी कमाई कम बताओगे तो वह अपने खर्चे पर निंयत्रण रखेगी.